पच्छाद की दर्जनों पंचायतों में बत्ती गुल

सराहां (सिरमौर)। पच्छाद क्षेत्र में दो दिनों से बिजली की आंख मिचौनी
के चलते क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। मंगलवार रात 7:30 बजे के बाद से बुधवार दोपहर तक दर्जनों गांवों में बिजली न होने के कारण कई पंचायतें प्रभावित रहीं। बिजली मंगलवार शाम 7:30 बजे से लेकर लगातार बुधवार बाद दोपहर तक नहीं पहुंच पाई थी।
व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ जाने के कारण जहां पच्छाद क्षेत्र की करीब आधा दर्जन उठाऊ पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। वहीं क्षेत्र में चल रहे विवाह समारोह भी बिजली न होने के कारण प्रभावित हुए। इसके अतिरिक्त अधिकतर स्कूलों के वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चें की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है। पिछले 24 घंटों से तेज हवा भी चल रही है। इससे बिजली बार-बार जा रही है। क्षेत्रवासी व बजगा पंचायत वार्ड सदस्य तेजवी शर्मा, संजीव शर्मा, कामराज शर्मा, बलवीर सिंह, धनवीर सिंह, राजेंद्र, राजकुमार, शमशेर सिंह तथा नरपत सिंह ने बताया कि बिजली के बार-बार कट लगने से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी है। उन्होेंने कहा कि बजगा पंचायत के गगल-शिकौर में आधार कार्ड बनाए जा रहे थे, लेकिन बिजली के बार-बार जाने से यह भी प्रभावित हुए हैं। एसडीओ बागथन ने बताया कि सराहां-बोहल के पास इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण समस्या पैदा हुई है। कई स्थानों पर पेड़ों के ऊपर पेड़ गिरे हैं। कर्मचारियों को काम पर लगा दिया गया है। बिजली चालू कर दी जाएगी।

Related posts