पंचायत चुनावों में अनुशासनहीनों को किया जाएगा निष्कासित : धूमल

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि नगर निकाय और पंचायत चुनावों में अनुशासनहीनता हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी कार्यकत्र्ता पंचायत चुनावों में अनुशासनहीनता करेगा उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकत्र्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे व्यक्तिगत हित से ऊपर उठकर पार्टी हित में ऐसे उम्मीदवारों का चयन करें जोकि जिताऊ और ईमानदार छवि वाले हों। उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं को भी नसीहत देते हुए कहा कि वे पंचायत चुनावों में प्रत्याशी घोषित करने के झंझट में न पड़ें और मंडल स्तर पर कमेटियां गठित करके मंडल के पदाधिकारियों व पूर्व में रहे पदाधिकारियों को साथ लेकर जिताऊ उम्मीदवारों का चयन करने के बाद उन्हें जिताने की जिम्मेदारी भी लें।

 

शनिवार को हमीरपुर के सलासी में जिला भाजपा के पदाधिकारियों की पंचायत चुनाव संबंधी बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कार्यकर्ताओं की क्लास भी ली। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद ही यह चयन कर रहे हैं कि वे कौन-सा चुनाव कहां से लड़ेंगे, उनका पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा। इससे पहले जिला भाजपा के कार्यकत्र्ताओं को हिमाचल भाजपा के प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने भी पंचायत व नगर निकाय चुनावों की तैयारियां व इन चुनावों को जीतने का मंत्र दिया। इस दौरान प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सत्ती, संसदीय क्षेत्र के प्रभारी श्री नयना देवी के विधायक रणधीर शर्मा, जिला भाजपा के प्रभारी विधायक वीरेंद्र कंवर व संजीव कटवाल ने भी कार्यकत्र्ताओं को संबोधित किया।

Related posts