दोस्त ने दोस्तों से ही ठगे 3 लाख

शिमला: राजधानी में 2 दोस्तों के साथ उनके ही एक दोस्त ने 3 लाख की ठगी कर दी। शातिर दोस्त ने निजी कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर दोस्तों के साथ यह ठगी की, ऐसे में ठगी का शिकार हुए मेघ सिंह निवासी धर्मपुर ने पंकज कुमार नामक युवक के खिलाफ सदर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया है।

 

पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक मेघ सिंह व मोहित रावत 3 साल से अच्छे दोस्त हंै। इसी बीच मोहित रावत के दोस्त पंकज कुमार ने उन दोनों को हिन्दुस्तान लीवर कंपनी में नौकरी पर लगाने का झांसा दिया। पंकज कुमार के कहने पर दोनों दोस्तों ने ई-मेल के जरिए अपना बायोडाटा भेजा और पंकज के खाते पर 3 लाख रुपए जमा भी करवा दिए। यह रकम अलग-अलग दिन जमा करवाई गई है।

 

पैसा हड़पने के बाद अब पंकज कुमार का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। नौकरी के नाम पर ठगी का एहसास होने पर अब मेघ सिंह ने पंकज कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। एसपी शिमला डीडब्ल्यू नेगी ने बताया कि शिकायत के आधार पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के तहत सभी तथ्यों को खंगाला ज

Related posts