नूरपुर में निगम का टिंबर बिक्री डिपो खुलेगा

नूरपुर (कांगड़ा)। वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने एक साल के कार्यकाल में 75 फीसदी चुनावी वायदों को पूरा कर दिया है। इसी बौखलाहट के चलते भाजपा ने कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने के लिए झूठी राजनीतिक चार्जशीट का ढोंग रचा है। नूरपुर स्थित लोनिवि के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वन विकास निगम के माध्यम से निगम की शमशी (कुल्लू) स्थित यूनिट में लकड़ी का फर्नीचर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जहां से सभी सरकारी विभागों में मांग के अनुसार फर्नीचर की सप्लाई की जाएगी। वन निगम को व्यावसायिक बनाने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही प्रदेश में बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने 10 बंदर नसबंदी केंद्र मंजूर किए थे। इनमें सात केंद्रों ने काम करना शुरू कर दिया है। भरमौरी ने कहा कि प्रदेश में अभी तक तकरीबन 76 हजार बंदरों की नसबंदी की जा चुकी है। वन विभाग ने जंगलों में वानर वाटिकाओं के निर्माण तथा जंगलों में फलदार पौधे लगाने की एक योजना केंद्र को मंजूरी के लिए भेजी है।
भाजपा ने अपने शासन में प्रदेश की सभी नर्सरियां बंद कर दी थी, अब प्रदेश सरकार ने पुन: नर्सरियों की स्थापना की है तथा पौधरोपण के दौरान स्थानीय नर्सरियों में तैयार पौधे रोपे हैं। मुख्यमंत्री ने टीडी नीति में बदलाव करते हुए 1986 वाली नीति पुन: लागू की है। उन्होंने नूरपुर में वन निगम का टिंबर बिक्री डिपो खोलने की घोषणा की, ताकि स्थानीय लोगों को उनकी मांग अनुसार इमारती लकड़ी मिल सके। इस मौके पर वन विकास निगम के वाइस चेयरमैन केवल पठानिया, कांग्रेस नेता आरके महाजन और एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अमित पठानिया सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related posts