डूंगा बाजार में बनेगा सामुदायिक भवन : कुलभाष

कांगड़ा। पंचायत समिति के चेयरमैन कुलभाष चंद ने कहा कि डूंगा बाजार कांगड़ा में पंचायत समिति की खाली पड़ी भूमि पर सामुदायिक भवन, कार पार्किंग और गेस्ट हाउस का निर्माण करवाया जाएगा। कांगड़ा में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि लोकसभा सांसद डा. राजन सुशांत ने इस परियोजना के निर्माण के लिए प्रथम चरण में सांसद निधि से 25 लाख रुपये मंजूर किए हैं। बाकी के धन का प्रावधान पंचायत समिति सदस्यों ने 13वें वित्त आयोग की तरफ से मिलने वाली विकास राशि से एक-एक लाख रुपये खर्च करने के साथ राज्यसभा सांसद शांता कुमार से भी धन की सिफारिश की है। समिति ने प्रस्ताव पारित कर यहां पर 25 गाड़ियों की कार पार्किंग, प्रथम मंजिल पर सामुदायिक भवन और दूसरी मंजिल पर गेस्ट हाउस का निर्माण करवाने का फैसला लिया है। समिति ने पुरानी दुकानों को उखाड़कर उनकी जगह 12 नई दुकानें बनाने का फैसला लिया है। पुराने दुकानदारों के साथ कुछ दुकानें बोली पर किराये पर दी जाएंगी। कुलभाष ने कहा कि एक जनवरी से पंचायतों में 74 सोलर लाइटें स्थापित कर दी जाएंगी। लाइटें समिति सदस्यों की सिफारिश व ग्रामसभा की ओर से पारित प्रस्ताव के आधार पर लगाई जा रही हैं। समिति ने सोलर लाइटों पर 16 लाख की राशि खर्च की है। सितंबर महीने से दिसबंर महीने तक समिति की ओर से अलग अलग विकास कार्यों पर 42 लाख खर्च किए जा रहे हैं। इस मौके पर समिति सदस्य ख्याल चंद चौधरी, कमलदीप सिंह, बिंता देवी, अरुणा देवी, सुरेंद्रा और कमलजीत भी उपस्थित रहे।

Related posts