नीतीश ने साधा मोदी पर निशाना कहा, ‘मधुमक्खियों का छत्ता गुणकारी’

पटना: कांग्रेस और भाजपा के बीच मधुमक्खियों के छत्ते को लेकर चल रही जंग में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कूद पड़े हैं। नीतीश ने अप्रत्यक्ष रूप से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि मधुमक्खियों का छत्ता गुणकारी है और बिहार में शहद का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है। उन्होंने कहा कि छत्ता ही नहीं होगा तो शहद कैसे मिलेगा?

इस तरह नीतीश ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि देश एक मधुमक्खियों का छत्ता है। इस पर मोदी ने राहुल पर प्रहार करते हुए कहा था कि कांग्रेस के लिए बेशक देश मधुमक्खियों का छत्ता होगा मगर हमारी नजर में देश हमारी मां है। नीतीश ने कहा कि देश की राजनीतिक स्थिति पर अगले सप्ताह नई दिल्ली में जद (यू) की होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा की जाएगी।

Related posts