निर्भय होकर मतदान की शपथ

ऊना/बंगाणा। जिला भर के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में मतदाता दिवस मनाया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंगाणा में खंड स्तर पर तीसरे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्य शक्ति चंद धीमान के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। रैली के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के लिए नारे लगाए गए। निर्वाचक कानूनगो विपिन कुमार धीमान ने बच्चों को बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और भारत भर में 25 जनवरी 2011 को पहला राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया था। प्रधानाचार्य शक्ति चंद धीमान ने छात्रों से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा बिना किसी प्रलोभन, जाति, धर्म आदि के झांसे में न आकर अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें। बाद में प्रधानाचार्य ने बच्चों को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान बंगाणा थाना के एएसआई सुशील कुमार, एचएचसी केवल सिंह, उपप्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा, राजेंद्र जम्वाल, सोमदत्त सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के राजली बन्याला कैहलवीं, नाइली उपरली, जसाणा, अरलू, धनेत, क्यारियां, नलबाड़ी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। वहीं, स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कामना ने प्रथम, निशा रानी ने द्वितीय एवं देवराज ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य भीम सिंह, प्रवक्ता कुलदीप चंद, बलजिंद्र सिंह, तिलक राज, अमरजीत, सोहन लाल, चमन लाल, रवि कुमार, सुरेंद्र कुमार, पुष्पा, सुषमा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल टक्का, बसोली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्भय होकर मतदान करने की शपथ ली गई। वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल स्कूल में राष्ट्रीय मतदान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार रायजादा ने छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित किया। उधर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टकोली, अंबेहड़ा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नंगड़ा में भी मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानाचार्य अजमेर सिंह ने छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र को मजबूत करने में अधिक से अधिक योगदान देने की अपील की।

मतदाता दिवस पर बनाए नए वोट
बंगाणा (ऊना)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 104 कैहलवीं के बूथ लेवल अधिकारी सत्यपाल शर्मा ने सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई। इस मौके पर बीएलओ ने रजत कुटलैहड़िया पुत्र सुदर्शन कुमार कड़साई तथा अमन पाल पुत्र महेंद्र पाल कड़साई की मतदाता दिवस पर दो नई वोट भी बनवाई गई।

Related posts