भाखड़ा बांध की सुरक्षा को बढ़ाई चौकसी

मैहतपुर (ऊना)। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एशिया के सबसे बड़े भाखड़ा बांध की सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ाई गई है। खुफिया तंत्र जहां पूरी तरह से मुस्तैद है, वहीं सुरक्षा बलों को भी अतिरिक्त चौकसी बरतने की हिदायत दी गई है। भाखड़ा बांध के आसपास हर आने जाने वाले शख्स पर पैनी निगाह रखी जा रही है। एसपी ऊना रविंद्र शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते भाखड़ा बांध की सुरक्षा को चाक चौबंद किया गया है। वर्दी में तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ साथ सादे कपड़ों में भी सुरक्षा कर्मी बांध के आसपास कई किलोमीटर के दायरे में कड़ी निगरानी बरत रहे हैं। आम दिनों से अलग हटकर सुरक्षा कर्मी पिछले कुछ दिन से बेहद संजीदगी से निरीक्षण कार्य को अंजाम दे रहे हैं। भाखड़ा बांध लश्कर-ए-तैयबा तथा जमात-उद-दावा जैसे आतंकी संगठनों के निशाने पर होने की वजह से इसकी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। 90 किलोमीटर तक फैले गोबिंदसागर डैम में अमूमन 9300 मिलियन क्यूसिक मीटर पानी हर वक्त रहता है, जिससे इसकी सुरक्षा के खास बंदोबस्त हिमाचल, पंजाब तथा केंद्र की सुरक्षा एजेंसियां मिलकर देखती हैं।

खास मौकों पर अतिरिक्त चौकसी : एसपी
ऊना के पुलिस अधीक्षक रविंद्र शर्मा ने कहा कि वैसे तो बांध की सुरक्षा में खास बंदोबस्त किए गए हैं, मगर खास मौकों पर सुरक्षा कर्मियों और खुफिया तंत्र को अतिरिक्त चौकसी बरतने की हिदायतें दी जाती हैं। आज भी इसी कारण चौकसी बढ़ाई गई है।

Related posts