नाबालिग चालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

गगरेट (ऊना)। उपमंडल अंब सहित गगरेट क्षेत्र में बढ़ती बाइक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए गगरेट पुलिस ने बाइक चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जो लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चला रहे हैं, उनके खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं तेज गति से बाइक चलाने तथा नाबालिग वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस थाना गगरेट के एसएचओ दीवान चंद शर्मा ने बताया कि ज्यादातर दोपहिया वाहनों की दुर्घटना लापरवाही एवं यातायात नियमों का पालन न करने की वजह से हो रही है। क्षेत्र में जो नाबालिग दोपहिया वाहन चलाते हुए पकडे़ जाएंगे, उनके और उनके अभिभावकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हाेंने लोगों से भी अपील की है कि वह अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें।

Related posts