नहीं मिली विधायक आवास से चोरी गाड़ी

पांवटा साहिब (सिरमौर)। शिलाई विधायक के पांवटा आवास से चोरी हुई बोलेरो गाड़ी का एक माह बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा में जाकर पुलिस तलाश कर चुकी है। अब पुलिस को चोरी की वारदात वाली रात की मोबाइल डिटेल से सुराग मिलने की उम्मीद है।
विधायक शिलाई क्षेत्र बलदेव तोमर के आवास से 13 फरवरी को बोलेरो गाड़ी चोरी हुई थी। विधायक के छोटे भाई मोहन तोमर बच्चों को स्कूल छोड़ने बाहर निकले थे, लेकिन घर के बाहर खड़ी एचपी 17 बी 5009 बोलेरो गाड़ी गायब मिली। परिजनों ने देर रात 11 बजे तक गाड़ी बाहर ही खड़ी देखी थी। सुबह वाहन चोरी का पता चलते ही, पांवटा पुलिस थाने में सूचित किया गया। विधायक के परिजनों और समर्थकों ने आसपास क्षेत्र में खुद भी वाहन की तलाश की। मामला दर्ज होते ही कुछ पुलिस टीमों को साथ लगते राज्यों में भेजा था। आसपास क्षेत्र की मोबाइल डिटेल भी एकत्र की है। मोबाइल की कुछ कंपनियों से डिटेल मिलना बाकी है। राज्य की सीमा पर बैरियरों में लगे सीसीटीवी में चोरी हुई बोलेरों की फुटेज नहीं मिली है। इस कारण गाड़ी को किसी चोर रास्ते से दूसरे राज्य में पहुंचाने की आशंका जताई जा रही है। उधर, डीएसपी पांवटा एनएस राठौर ने कहा कि मामले की जांच जारी है। पड़ोसी राज्यों में भी चोरी हुए वाहन की तलाश हो रही है। चोरी वाली रात की मोबाइल डिटेल निकलवाई है, कुछ डिटेल आना बाकी है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। प्रदेश सीमा पर यमुनाघाट और बहराल बैरियरों के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा चुकी है। उस रात को बोलेरो गाड़ी इन बैरियरों से नहीं निकली। पुलिस टीम इस वाहन चोरी मामले की जांच में पड़ोसी राज्यों से भी सहयोग ले रही है।

Related posts