नन्हीं सिमरन ने आवाज के जादू सेमंत्रमुग्ध किया

शिलाई (सिरमौर)। हिमालयन स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब शिलाई की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जिला सिरमौर के वरिष्ठ कलाकार प्रकाश भारती, स्थानीय कलाकार जगदीश शर्मा व भगत राम ने एक के बाद एक नाटी डालकर आधी रात तक दर्शक खूब झूमे। शिलाई में सर्द हवाओं की ठंड में भी सिरमौरी नाटियों ने माहौल आधी रात तक गर्म रखा।
इस संध्या का शुभारंभ लोक निर्माण मंडल अधिशासी अभियंता अजय वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति छह वर्षीय बाला सिमरन भारती ने एक भजन से की।
जैसे ही नन्हीं सिमरन ने अपने पिता प्रकाश भारती के हारमोनियम के साथ व राजे-नीटू के तबले की थाप के साथ भजन इक प्रेम दीवानी इक दर्श दीवानी गाया पंडाल में बैठे सैकड़ों व्यक्तियों को हैरान कर दिया कि छह वर्षीय एक बच्ची सुर, लय, ताल में भजन बड़े प्यार के साथ गा दिया। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। सभी दर्शक छह वर्षीय इस बालिका की वाहवाही करने लगे। पूरी सांस्कृतिक संध्या मेें यह एक भजन छाप छोड़ गया। अगला कार्यक्रम प्रकाश भारती ने पहाड़ी नाटियों से शुरू किया।
घणी ओ केलटी, मुदड़ी जोगे न, रीतो पड़ली फितो, गिरी दे नारिणा, आंऊदीतू आंऊदी न, एक के बाद एक नाटी डाल कर पंडाल में बैठे दर्शकों को खूब नचाया। इसके बाद स्थानीय कलाकार जगदीश शर्मा, भगतराम शर्मा व बिंदु नेगी ने भी गीत गाकर दर्शकों को जमकर नचाया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि अजय वर्मा ने अपने ऐच्छिक निधि से आयोजक को 11 हजार रुपये का चेक भेंट किया। इस संध्या में स्थानीय प्रधान रमेश नेगी, एसएमडीसी अध्यक्ष जगत सिंह देवा, उजागर सिंह तोमर, गुलाब पांडे, राजेंद्र सिंह तोमर, चतर सिंह ठुंडू, अतर सिंह राणा, खजान सिंह वर्मा, कल्याण सिंह नेगी, रविंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों दर्शक इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment