फर्जी कागजात देने वाला पूर्व प्रधान सहित धरा

नालागढ़ (सोलन)। सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए फर्जी दस्तावेज देने वाले एक व्यक्ति सहित पुलिस ने पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही लोगों ने अदालत में जमानत याचिका डाली हुई थी, लेकिन मंगलवार देर शाम उनकी जमानत याचिका खारिज होते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें बुधवार को अदालत में पेश करके तीन दिनों का रिमांड हासिल किया गया है।
मामला विकास खंड नालागढ़ की एक पंचायत का है, जिसके तहत दत्तोवाल में रहने वाले पंजाब मूल के रहने वाले एक व्यक्ति सुभाष चंद पुत्र योगराज ने इंदिरा आवास योजना के तहत लाभ उठाने के लिए फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर 38.50 हजार रुपये की राशि का लाभ उठाया। शिकायतकर्ता के मुताबिक सुभाष ने इंदिरा गांधी आवास योजना का लाभ पाने के लिए झूठे दस्तावेज देकर 38.50 लाख रुपये की राशि प्राप्त की है। यही नहीं शिकायतकर्ता ने आरोपी पर हिमाचल का स्थायी निवासी न होने और दबाव में आकर पंचायत के अधिकारियों पर गलत दस्तावेज देने का भी आरोप जड़ा है। डीएसपी नालागढ़ प्रवीण धीमान ने कहा कि मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इस मामले में गहनता से तफ्तीश की और आरोपी सुभाष चंद व पूर्व प्रधान रविंद्र कुमार ने अदालत में जमानत याचिका दायर की थी, जो मंगलवार को रद हो गई तो पुलिस ने देर शाम दोनों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें 23 तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। उन्होंने मामले में अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसने के संकेत दिए।

Related posts

Leave a Comment