नगरोटा बगवां में 23 को हटेंगे अवैध कब्जे

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। नगरोटा बगवां तहसील कार्यालय परिसर के आसपास अवैध कब्जों को 23 अप्रैल बुधवार शाम तक हटा दिया जाएगा। तहसीलदार डा. शिखा शर्मा ने बताया कि अवैध कब्जाधारियों, रेहड़ी और फड़ी वालों को 20 अप्रैल तक कब्जे हटा लेने का नोटिस देकर समय दिया गया था। कब्जाधारियों को 3 दिन की अतिरिक्त मोहलत प्रदान की गई है। यदि वह स्वयं अपने कब्जों को नहीं हटाते हैं तो प्रशासन स्वयं उनको हटा देगा। फिलहाल तहसील कार्यालय के आसपास के कब्जाधारियों पर यह कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जबकि नगर के मुख्य बाजार में अन्य कब्जाधारियों पर कार्रवाई पर निर्णय नगर परिषद के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा। मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था में पड़ रहे व्यवधान तथा सफाई व्यवस्था के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है। इस कवायद के चलते तहसील कार्यालय द्वारा नगर परिषद को एक पत्र लिखकर 20 अप्रैल तक मुख्य बाजार से अवैध कब्जों को हटाने में सहयोग करने को कहा गया था। नगर परिषद का इस बारे में रवैया नकारात्मक रहा है। नगर परिषद इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है, जबकि पुनर्वास करना नगर परिषद का कार्य है। नगर परिषद को शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार करने को कई बार कहा गया, लेकिन स्थिति जस की तस है।

Related posts