तीन बच्चे घायल, 4 को मामूली चोटें

धर्मशाला। क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के पास एक निजी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन बच्चे घायल हो गए हैं, जबकि चार को मामूली चोटें आई हैं। स्कूल वैन धर्मशाला से सिद्धवाड़ी स्थित निजी स्कूल को जा रही थी। बताया जा रहा है कि वैन में 12 छात्र सवार थे। पुलिस के मुताबिक वैन ओवर स्पीड थी, जिस पर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसा हो गया। पुलिस ने दुर्घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब सात बजकर 30 मिनट पर बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन क्रिकेट स्टेडियम के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में विद्यार्थी शास्वत, स्माइली और अर्श गंभीर रूप से घायल हो गए। ये तमाम छात्र जवाहरनगर के रहने वाले हैं। जैसे ही हादसा हुआ आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और विद्यार्थियों को वाहन से बाहर निकाला। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। छात्रों की हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बच्चों को अपने वाहनों में अस्पताल छोड़ा, जहां पर इनका उपचार किया गया। स्माइली की हालत गंभीर होने के कारण उसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं, शास्वत और अर्श को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। अन्य चार छात्रों को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद अभिभावक बच्चाें को अपने साथ घर ले गए। उधर, एसएचओ देसराज जंदरोटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। एक छात्रा अस्पताल में उपचाराधीन है।

Related posts