नंगल आने वाली ट्रेनें ऊना से जोड़ी जाएं

ऊना। जिला वरिष्ठ नागरिक मंच ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। सोमवार को स्थानीय एमसी पार्क में अध्यक्ष जीआर वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
अध्यक्ष जीआर वर्मा ने कहा कि ऊना में जलाने की लकड़ी का डिपो नहीं है। ऐसे में शव जलाने के लिए क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में वृद्धाश्रम की स्थापना की जानी चाहिए। सरकारी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाओं का आभाव है। ऊना रेलवे प्लेट फार्म पर शेड, पंखे, बैंच एवं मैहतपुर में उचित प्लेट फार्म का अभाव है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हरिद्वार के लिए नई रेल सेवा चलाने तथा नंगल तक आ रही सभी ट्रेनों को ऊना से जोड़ने की मांग उठाई गई। वक्ताओं ने कहा कि ऊना में सीवरेज सिस्टम पूर्ण रूप से चालू न होना चिंता का विषय बना है। सभी सरकारी कार्यालयों, बैंकाें, रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से खिड़की होनी चाहिए। इस मौके पर जिला वरिष्ठ नागरिक मंच के तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद लखनपाल के आकस्मिक निधन पर भी शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर हरी सिंह, गिरधारी लाल, देवराज सैणी, वीएन शर्मा, जेएस दरोच, ओपी, पूर्ण लाल शर्मा, राणा शमशेर सिंह, ऊषा शर्मा, एचआर वशिष्ट, बीडी शर्मा, रूप सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts