धर्मशाला बार एसोसिएशन के खिलाफ नारेबाजी

नूरपुर (कांगड़ा)। नूरपुर बार एसोसिएशन की बैठक वीरवार को अध्यक्ष शिव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें बार एसोसिएशन धर्मशाला की ओर से बार-बार सर्किट कोर्ट का विरोध करने की निंदा की गई। इससे पूर्व नूरपुर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने नूरपुर में स्थापित सर्किट कोर्ट के पक्ष में तथा बार एसोसिएशन धर्मशाला के विरोध में जमकर नारेबाजी की। नूरपुर बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट शिव कुमार ने सर्किट कोर्ट खोलने को लेकर धर्मशाला बार एसोसिएशन के विरोध को गैर कानूनी बताते हुए नूरपुर सहित देहरा, जवाली, इंदौरा, पालमपुर, बैजनाथ और कांगड़ा में सर्किट कोर्ट खोलने के फैसले को फिर सही ठहराया। कहा कि नूरपुर में सर्किट कोर्ट की स्थापना से लोगों को अपने घरद्वार के निकट न्याय मिलना शुरू हुआ है। नूरपुर बार एसोसिएशन पिछले काफी समय से नूरपुर में सर्किट कोर्ट खोलने की मांग कर रही थी तथा हाईकोर्ट के नियमानुसार नूरपुर में सर्किट कोर्ट खुला है। धर्मशाला बार एसोसिएशन का नूरपुर सहित छह स्थानों पर खुले सर्किट कोर्ट का विरोध करने की बजाय धर्मशाला में हाईकोर्ट का अतिरिक्त बैंच स्थापित करने की मांग करनी चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ एडवोकेट पीसी शर्मा, कुलभूषण शर्मा, पीएस जग्गी, टीपू खान, महिंद्र जम्वाल, विभूति गुलेरिया, दलजीत गुलेरिया, अंबेश शर्मा, अतुल गुप्ता, सचित शर्मा और एससी पुरी सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related posts