दो हजार में बिका गया ये फॉरेस्ट गार्ड

forest gaurd caught red handed for taking bribe of 2000 rupee.
स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने वन रक्षक को दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया है। वन रक्षक लकड़ी के एक कारोबारी से राहदारी की पर्ची लेने के बदले रिश्वत मांग रहा था। विजिसेंस ने आरोपी वन रक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। एएसपी विजिलेंस ऊना विजय सकलानी ने इसकी पुष्टि की है। एएसपी ने बताया कि विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुरेंद्र, एसआई विनोद, एएसआई मोती लाल एवं हैड कांस्टेबल अश्विनी लट्ठ ने लकड़ी व्यवसायी आत्मा राम की शिकायत पर वनरक्षक यशपाल को बरनोह गांव में कुरियाला मोड़ पर पकड़ा और रिश्वत के दो हजार रुपये के साथ हिरासत में ले लिया है।

उन्होंने बताया कि कुरियाला वन बीट के वन रक्षक यशपाल ने गहरा कोठी निवासी आत्मा राम से लकड़ी ले जाने के लिए पर्ची देने के बदले दो हजार रुपये की मांग की थी। एएसपी विजय सकलानी ने कहा कि वन रक्षक यशपाल को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत हिरासत में लिया है।

Related posts