दो दिन में 370 लोगों को किया लिफ्ट

केलांग।(राजेंदर सहगल)बर्फ में फंसे मरीजों, स्कूली बच्चों और जरूरतमंदों को लाहौल से कुल्लू पहुंचाने के लिए सेना के दो हेलीकॉप्टर लगातार उड़ान भर रहे हैं। उड़ानों से बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को भी लाहौल के सभी केंद्रों में पहुंचा दिया गया है। उड़ानें शुरू होने के बाद कुल्लू में फं से घाटी के लोग घर पहुंच रहे हैं। अवकाश पर गए सरकारी कर्मचारी भी अब वापस ड्यूटी पर लौटने लगे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दो दिन के भीतर सेना के हेलीकॉप्टरों ने अब तक करीब 370 से अधिक लोग रोहतांग दर्रा के आरपार किए हैं। लाहौल-स्पीति कर्मचारी महासंघ ने सेना के हेलीकॉप्टरों की सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, केंद्र सरकार और नेशनल एसटी कमीशन के उपाध्यक्ष एवं विधायक रवि ठाकुर का आभार जताया है। उपायुक्त वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दो दिन के भीतर हुई नौ उड़ानों से अब तक 370 लोगों को लिफ्ट किया जा चुका है। इनमें कई रेफर मरीजों के साथ स्कूली बच्चे और परीक्षार्थी भी घाटी से बाहर निकले हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रपतन बौद्ध, पूर्व अध्यक्ष नोरबू बौद्ध, महासचिव आनंद कुमार, प्रवक्ता अनिल सहगल, टीएसी मेंबर प्यारे लाल, सोहन सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि किरन, उदयपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दलीप बौद्ध, केलांग ब्लॉक अध्यक्ष नोरबू पांस, स्पीति ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार, लाहौल प्रधान संघ अध्यक्ष वीर सिंह, बीडीसी के पूर्व अध्यक्ष नोरबू थोलगपा ने कहा कि इससे पहले शायद ही सेना के दो-दो हेलीकॉप्टरों ने कभी इस तरह उड़ान भरी होगी। उधर, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मेघचंद और महासचिव रामदयाल ने उड़ानों के लिए राज्य, केंद्र सरकार और विधायक रवि ठाकुर का आभार जताया है।

Related posts