केंद्रीय कर्मचारियों का दर्जा मांगा

कुल्लू। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल वीरवार को भी जारी रही। मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने वीरवार को कुल्लू डाकघर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। संघ प्रधान लोतम सिंह और सचिव अच्छर सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मांगों को लेकर केंद्र सरकार को कई बार ज्ञापन भी दिया, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके चलते डाक सेवकों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों को केंद्रीय कर्मचारियों का दर्जा देना, पोस्टमैन एवं एमटीएस की सीधी भर्ती पर रोक लगाने, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मूल वेतन में शामिल करने, पोस्टमैन एवं एमटीएस की सीधी भर्ती पर रोक लगाने, पोस्टमैन एवं एमटीएस के पदों को जीडीएस से भरने आदि मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है। इस दौरान धर्मपाल, हरिचंद, कुर्मे राम, नोरबु राम, शेरान ला, सुशील कुमार, शेर सिंह (काईस), शेर सिंह (भल्याणी), टेक चंद, मोहिंद्र ठाकुर आदि डाक सेवक उपस्थित थे।

Related posts