दुकानदारों के पास फंसे गोहर पंचायत के 2 लाख

गोहर (मंडी)। गोहर बाजार में करीब 20 दुकानदारों ने पंचायत के करीब दो लाख रुपये पर कुंडली मार रखी है। कुछ दुकानदार कई दशकों से पंचायत की दुकानों का किराया अदा नहीं कर रहे। इनमें कुछ दुकानदारों ने तो दुकानों को आगे सबलेट तक कर रखा है। इस मामले को रविवार को हुई ग्रामसभा की बैठक मेें भी उछाला गया था लेकिन दुकानदार टस से मस नहीं हुए। पंचायत ने अनेक बार डिफाल्टर दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए लेकिन फिर भी पंचायत की दुकानों पर कुंडली मारे बैठे इन लोगों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। हालांकि नोटिस मिलने के बाद कुछ दुकानदारों ने एक-दो माह का किराया अदा भी किया लेकिन इसके बाद फिर हाल वैसे ही हो गए। पंचायत के करीब दो लाख रुपये दुकानदारों के पास किराये के रूप में फंसे पड़े हैं।
गोहर पंचायत ने स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए वर्षों पहले इन दुकानों का निर्माण किया था। पहले 50 रुपये किराये पर दुकानों को चढ़ाया गया। अब दुकानों का किराया करीब पांच सौ रुपये है। ग्रामसभा में लोगोें ने इस मुद्दे को उठाया था। क्षेत्र के युवकों बीरी सिंह, कर्मचंद, हरि सिंह, दामोदर दास और नोक सिंह ने बताया कि वे बेरोजगार हैं। पंचायत उन्हें दुकानें देती है तो वे समय पर किराया देकर इन दुकानों में अपना कामकाज शुरू करेंगे। पंचायत प्रधान अमृत लाल ने किराया न मिलने की पुष्टि की है। बताया कि अब पंचायत किराया न देने वाले दुकानदारों को अंतिम नोटिस जारी करेगी।

Related posts