दीक्षांत समारोहः इन 32 छात्रों को मिले मेडल

कृषि विवि पालमपुर में 12वां दीक्षांत समारोह मनाया गया। कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया मुख्यातिथि थे। समारोह में 279 कृषि स्नातकों को डिग्री दी गई। मंत्री ने कहा कि प्रदेश को कृषि और संबधित क्षेत्रों से 15 हजार करोड़ की आय प्राप्त होती है।

कृषि महाविद्यालय से निकलने वाले कृषि स्नातक प्रदेश के कृषि परिदृश्य को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने समारोह में सत्र 2006-07 से 2013-14 तक परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ रहे 32 छात्रों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।

विवि के कुलपति डा. केके कटोच ने कहा कि प्रदेश कृषि विवि शोध, शिक्षा और प्रसार में बेहतर कार्य कर रहा है। विवि से शिक्षा प्राप्त छात्र कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं। कुलसचिव रतन गौतम ने कुलाधिपति के दीक्षांत अनुमति पत्र को पढ़ा तथा कार्यक्रम का संचालन किया।

इन्हें मिले गोल्ड मेडल

कृषि विवि पालमपुर में कृषि महाविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह में डिग्री हासिल कर चुके 279 छात्रों में शपथ लेने वाले 32 छात्र गोल्ड मेडलिस्ट थे।

इनमें विनीता कालिया, सुशील कुमार, पल्लवी घोष, शालिनी अग्निहोत्री, रजनी देवी, साहिवी पंडित, आरती, रिचा शर्मा, छवि, अदित्का, ईशान मेहता, कुसुम कुमारी, शाल्या बिंद्रा, शिखा शर्मा, पारुल शर्मा, स्नेह चौधरी, विवेक कालिया, कुसुम कुमारी ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

Related posts