दियोटसिद्ध न्यास में 34 कर्मचारी इधर से उधर

दियोटसिद्ध (हमीरपुर)। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के 34 कर्मचारियों का फेरबदल हुआ है। सरकार का ट्रस्ट में तबादलों के नाम से पहला राजनीतिक हस्तक्षेप माना जा रहा है। सभी तबादले न्यास के कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में हुए हैं लेकिन सभी तबादले राजनीति से प्रेरित जोड़े जा रहे हैं। सरकार के चहेते कर्मचारियों को मुख्य संस्थान में बिठाया जाता है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से मंदिर न्यास में कर्मचारियों का फेरबदल हुआ है। मंदिर न्यास के तहत मंदिर कार्यालय, कैंटीन, सराएं, लंगर, मंदिर आयुक्त तथा मंदिर उपायुक्त कार्यालय में कर्मचारियों के अलावा मंदिर के शिक्षण संस्थानों बीबीएन डिग्री कालेज, बीबीएन संस्कृत कालेज, बीबीएन सीसे स्कूल तथा बीबीएन माडल स्कूल में लिपिक व चतुर्थ श्रेणी के कुल 34 कर्मचारियों के तबादले किए। तबादलों में सीनियर एसीस्टेंट, जूनियर एसीस्टेंट तथा लिपिक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं।
तबादलों में सुरेंद्र कुमार को बड़सर मंदिर ब्रांच, संजीव कुमार को टूरिज्म होटल, जगदीश चंद सीनियर एसीस्टेंट को उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर, विक्रमजीत सिंह को मंदिर के लिटिगेशन ब्रांच में, तिलक राज लिपिक को मंदिर पूजा स्थल, मनोज कुमार को मंदिर प्रोटोकोल ड्यूटी, देवेंद्र सिंह मंदिर डैरी डिस्पैच ब्रांच, रमेश चंद को राशन स्टोर, रणजीत सिंह बिजली स्टोर, विजय कुमार कैंटीन नं एक, अजय कुमार मंदिर लिटिगेशन ब्रांच, नानक चंद मंदिर लिपिक ब्रांच, धर्मसिंह संस्कृत कालेज, शकुंतला देवी अकाउंट ब्रांच, कमलदेव माडल स्कूल चकमोह, चतर सिंह डिग्री कालेज चकमोह, शंभू डिग्री कालेज चकमोह, संजय कुमार डिग्री कालेज चकमोह, संजय शर्मा डिग्री कालेज चकमोह और सुरेंद्र कुमार सीसे स्कूल चकमोह, केशव सीसे स्कूल चकमोह, राकेश कुमार यात्री निवास होटल, प्रकाश चंद मंदिर पूजा स्थल, रोशन लाल संस्कृत कालेज चकमोह, मस्तान मंदिर पूजा स्थल तथा अनिल कुमार मंदिर सराएं नं नौ, राजकुमार लिपिक पूजा स्थल, देश राज मंदिर सराएं नं चार, सुभाष को लंगर व अन्य सफाई सुपरविजन सहित अन्य कर्मचारियों के तबादले किए गए।
इन तबादलों में कर्मचारियों को अधिक दूरी पर नहीं जाना पड़ेगा तथा कर्मचारी को तीन किमी. दायरे में एक संस्थान से दूसरे संस्थान के लिए जाना पड़ेगा लेकिन राजनीति दृष्टि से इसमें चहेते कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने से जोड़ा जा सकता है। एसडीएम बड़सर ओपी ठाकुर ने मंदिर न्यास के 34 कर्मचारियों के तबादलों की पुष्टि की।

Related posts