दस एकल ग्राम पेयजल योजनाओं का हस्तांतरण

चंपावत। सेक्टर कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड जल संस्थान की ओर से निर्मित दस एकल ग्राम पेयजल योजनाओं का हस्तांतरण ग्रामीणों को कर दिया गया है। अब इन पेयजल योजनाओं की रखरखाव का कार्य ग्रामीणों की ओर से गठित समिति करेगी। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता पीसी करगेती ने बताया कि लोहाघाट विकासखंड की खेतसारी, पाटी की वारसी, बाराकोट विकासखंड की चामी और चंपावत विकासखंड की गोली हरिजन बस्ती, अमकड़िया, छतकोट, कलजाख, पसौड़ा, बस्तियागूंठ, किसकोट पेयजल योजनाओं का ग्रामीणों को हस्तांतरण कर दिया गया है। सहायक अभियंता विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि अब सभी दस योजनाओं का संचालन और रखरखाव संबंधित ग्राम पंचायतों में गठित समिति की ओर से किया जाएगा। समिति की ओर से प्रत्येक माह निर्धारित शुल्क सभी परिवारों से एकत्र कर समिति के खाते में जमा किया जाएगा। अधिशासी अभियंता ने बाराकोट विकासखंड की चामी पेयजल योजना की अंतिम किस्त की धनराशि का चैक समिति के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को प्रदान किया गया। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, बसंत राज गहतोड़ी, ऋषिकेश उपाध्याय सहित ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related posts