दर्शकों को निराश कर गए सचिन

धर्मशाला। मुंबई-पंजाब के बीच धर्मशाला में खेले गए मैच में सचिन की मौजूदगी को लेकर दर्शकों व मास्टर के प्रशंसकों में भारी उत्साह था। लेकिन स्टेेडियम में पहुंचने पर तब जोर का झटका धीरे से लगा, जब दर्शकों को यह मालूम हुआ कि सचिन तेंदुलकर प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। दर्शकों को यह पता चलते ही उनमें इतना रोष पनप उठा कि सैकड़ों दर्शक स्टेडियम से बाहर चले गए।
उल्लेखनीय है कि सचिन को लेकर ही धर्मशाला स्टेडियम में रिकार्ड टिकटों की बिक्री र्हुई। लेकिन सचिन के न खेलने से दर्शकों ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया। सचिन के दीदार की खातिर दर्शकों ने टिकटें तो खरीदीं। लेकिन दर्शकों को मैदान में खेलते हुए मास्टर-ब्लास्टर के दीदार नहीं हो पाए। सचिन व पोंटिंग दोनों के न खेलने से मुंबई के मैच में कुछ ज्यादा रोमांच देखने को नहीं मिला। वहीं मुंबई की तिकड़ी के भी फेल होने से दर्शकों ने मैच से पहले ही स्टेडियम से बाहर की राह कर ली। दर्शकों को मैदान के बाहर भी सचिन के दीदार नहीं हो पाए। क्योंकि सचिन व पोंटिंग दोनों ड्र्रेसिंग रूम से बाहर मैदान में नहीं आए। इसके चलते अधिकतर दर्शक मैच शुरू होने से पहले तथा कुछ मैच के बीच में ही स्टेडियम से रुखसत हो गए। मैच के आखिरी पलों में सचिन तेंदुलकर पवेलियन के अंदर चले गए व मैच खत्म होने के बाद भी दर्शकों को अपना दीदार नहीं करवाया, जिससे मास्टर के प्रशंसकों में भारी रोष रहा।

Related posts