अंदर मजा बाहर सजा

धर्मशाला। आईपीएल सीजन छह में मुंबई-पंजाब का मैच खत्म होने के बाद धर्मशाला की सड़कें एक बार फिर पूरी तरह से जाम हो गईं। दर्शकों ने जितना लुत्फ स्टेडियम के अंदर मैच का उठाया, उतनी ही सड़कों पर जाम की सजा भी भुगती। हालांकि लंबे जाम के बावजूद पंजाब से आए दर्शकों ने खूब मस्ती भी की।
मैच खत्म होने के करीब दो घंटे बाद तक सैकड़ों वाहन धर्मशाला की सड़कों पर रेंगते हुए नजर आए। एक किलोमीटर का सफर तय करने के लिए लोगों को आधे घंटे तक का समय लग गया। मैच खत्म होते ही सड़कों पर वाहनों की कतारें लगना शुरू हो गईं। पार्किंग स्थलों से निकल रहे वाहन सड़कों पर फंसते गए। जिन्हें छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस के भी बुरी तरह से पसीने छूट गए। अधिक परेशानी तब हो रही थी, जब बाहरी राज्यों से आए दर्शक जल्दबाजी की होड़ में दूसरी कतारें बना बैठे। हालांकि लंबे समय तक चली जद्दोजहद के बाद पुलिस बल लोगों को जाम से निजात दिलाने में कामयाब हो गए। मुंबई-पंजाब के मैच को लेकर स्टेडियम पूरी तरह से पैक था। इसके चलते मैच खत्म होने के बाद दर्शकों का पूरा हुजूम वाहनों सहित धर्मशाला की सड़कों पर उतर आया और जाम लग गया। यही नहीं मैच शुरू होने से करीब दो घंटे पहले भी धर्मशाला में जाम की स्थिति बनी रही। दाड़ी से कचहरी तथा मैकलोडगंज तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। इसके चलते सैकड़ों दर्शक मैच शुरू होने तक स्टेडियम में एंट्री नहीं कर सके। वहीं मैच संपन्न होने के बाद सड़कों पर छूटे ट्रैफिक जाम में पोस्ट ऑफिस के नीचे दो वाहन आपस में टकरा गए। ट्रैफिक ज्यादा होने से इस तरह की कई घटनाएं घटित हुईं। पुलिस बल को मौके को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Related posts