थानों में पहुंचीं 48 शिकायतें

हमीरपुर। जिला में थाना स्तर पर पुलिस अदालतों का आयोजन किया गया। संबंधित थाना क्षेत्रों के लोगों ने थाने में पहुंचकर शिकायतें पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखीं। शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। अधिकतर जमीन संबंधी और घरेलू मामले थाने में पहुंचे थे। सभी थानों में थाना प्रभारियों ने जन शिकायतें सुनीं। जिला के सभी थानों में कुल 48 शिकायतें पहुंची जिनका निपटारा कर दिया गया। सदर थाना हमीरपुर में सात, भोरंज में दस, सुजानपुर में 12, नादौन में तीन और पुलिस थाना बड़सर में करीब आधा दर्जन शिकायतें पुलिस दरबार में पहुंची। लोगों द्वारा रखी गई अधिकतर समस्याएं जमीन और पारिवारिक विवाद संबंधी थी। इसके चलते पुलिस अधिकारियों ने सभी शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया है। शिकायत लेकर थाना परिसरों में पहुंचे लोगों को बरसात के मौसम में चोरी की घटनाओं से सजग रहने के टिप्स दिए गए। पुलिस ने बताया कि रात को घर में बत्ती जलाकर रखें। संदिग्ध लोगों को गांव या मोहल्ले में न घूमने दें। संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे लोगों की सूचना स्थानीय पुलिस थाना में दें। उन्हें प्राकृतिक आपदाओं में बचने के भी उपाय बताए गए। राजीव, सुरेश, सुनील, प्रीतम, अनूप, प्रकाश चंद, रोशन लाल, सुमित आदि लोगों ने अपनी समस्याएं पुलिस के समक्ष रखी हैं।

थाना स्तर पर पुलिस अदालतों का आयोजन सफल रहा है। थानों में थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतें सुनी गईं।
कुल 48 शिकायतें पहुंची जिनका निपटारा कर दिया गया।
-जगत राम, पुलिस अधीक्षक

Related posts