ठगी के मामले में आढ़ती गिरफ्तार, एसआईटी को मिली बड़ी कामयाबी

शिमला
सांकेतिक तस्वीर
हिमाचल के सेब बागवानों से ठगी करने के मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई कर कोटखाई के एक आढ़ती को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रमेश शर्मा के तौर पर हुई है। यह अंबे ट्रेडिंग नामक कंपनी चलाता है। उक्त आढ़ती के खिलाफ कुछ बागवानों ने ठियोग पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी। इसके बाद मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई। एसपी वीरेंद्र कालिया ने कोटखाई निवासी उक्त आढ़ती को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।

रमेश पर करीब 26 बागवानों से 28 से 30 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है।

इसी कड़ी में जांच टीम ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। बीते दिनों ही एसआईटी मालेगांव से एक आढ़ती को गिरफ्तार कर शिमला लाई थी। मालेगांव से गिरफ्तार किए गए आरोपी यूसुफ खान पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 30 से अधिक बागवानों के साथ 80 लाख से अधिक की ठगी करने का आरोप है। उल्लेखनीय है कि सेब बागवानाें से हुई ठगी की 200 से अधिक शिकायतें एसआईटी को मिली हैं। जांच एजेंसी बारी-बारी लदानियों और आढ़तियों से पूछताछ कर रही है। शिकायतों के आधार पर हिमाचल के साथ-साथ बाहरी राज्यों से भी कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं। अब तक मामले में 26 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

Related posts