टीसीपी एक्ट के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का ऐलान

घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता राजेंद्र गर्ग ने ग्राम पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग के अलग-अलग बयानों से अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। टीसीपी एक्ट से ग्राम पंचायतों को बाहर रखने के लिए भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा।
गर्ग ने कहा कि इस एक्ट के लागू होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कम भूमि वाले गरीब ग्रामीणों को अपना मकान बनाना दूर की बात हो जाएगी। टीसीपी एक्ट के खिलाफ ग्रामीणों में सरकार के प्रति आक्रोश पैदा हो गया है। इसका उदाहरण ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर दे दिया है। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि सरकार ने कुछ ऐसे सकेंत दिए हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि सरकार टीसीपी एक्ट से गांवों को बाहर करने का फैसला कर रही है। लेकिन विभाग व सरकार के अलग-अलग बयानों से संशय की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने ग्रामीणों को सीधे तौर पर कहा कि जब तक सरकार एक्ट पर स्पष्ट फैसला नहीं लेती, ग्रामीणों के साथ मिलकर भाजपा का सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत दधोल प्रधान राज प्रकोष्ठ, मेहर सिंह, जोरावर सिंह, विक्रम सिंह, सुखपाल, चिरंजी लाल पटियाल, देश राज, धर्म सिंह, सुरेंद्र रत्वान, कर्मचंद चंदेल, धनी राम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts