सुप्रीम कोर्ट ने दिया CBI प्रमुख को झटका!

नई दिल्‍ली : सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने रंजीत सिन्‍हा से उनके खिलाफ एक आवेदन में लगाए गए आरोपों पर एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक से कहा कि जो भी आप हमें बताना चाहते हैं, हमें साफ साफ बताएं। कोर्ट ने यह भी कहा कि सीबीआई निदेशक के खिलाफ जो कुछ कहा गया है वह बहुत गंभीर है और वह यह नहीं कह सकते कि वह हलफनामा दाखिल नहीं करेंगे। साथ ही कोर्ट ने कहा कि वह 2जी मामले की निगरानी कर रहा है और अगर इसे पटरी से उतारने की कोशिश हुई तो सुप्रीम कोर्ट सख्त रवैया अपनाएगा।

गौरतलब है कि जानेमाने वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट में एक दस्तावेज जमा करवाया है, जिसमें इस बात के सबूत हैं कि रंजीत सिन्हा किन-किन लोगों से अपने घर पर मिलते रहे हैं। यह सबूत दरअसल रंजीत सिन्हा के घर 2 जनपथ की विजिटर डायरी के पन्ने हैं। भूषण ने ये याचिका गैर सरकारी संगठन कॉमन कॉज की तरफ से दाखिल की है। इससे पहले वह सेंटर फॉर पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) की ओर से सीबीआई निदेशक को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले से अलग रखने को लेकर याचिका दायर कर चुके हैं।

Related posts