जेल वार्डन पदों के लिए लिखित परीक्षा 24 को

धर्मशाला। कारागार विभाग में रिक्त वार्डन के पदों के लिए लिखित परीक्षा 24 अगस्त को पुलिस लाइन भराड़ी शिमला में होगी। परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगी। अभ्यर्थियाें को 60 अंकों का पेपर एक घंटे में हल करना होगा। इसके लिए जेल विभाग ने काल लेटर जारी कर दिए हैं। परीक्षा से पहले काल लेटर दिखाना जरूरी होगा। अभ्यर्थी admis.hp.nic.in/hpprisons वेबसाइट से भी काल लेटर ले सकते हैं। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान के प्रश्न जमा दो स्तरीय और गणित के प्रश्न दसवीं स्तर के होंगे। जेल विभाग ने वार्डन पदाें के लिए 15 से 27 जुलाई तक पुलिस लाइन भराड़ी, पंडोह और सकोह में शारीरिक दक्षता परीक्षा ली थी। जेल विभाग में 84 वार्डन पदों के लिए भर्ती हुई थी। जेल अधीक्षक एमएस राणा ने बताया कि 24 अगस्त को जेल वार्डन पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। जिन अभ्यर्थियाें को काल लेटर नहीं मिले हैं, वे इन्हें वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Related posts