जेबीटी में प्रवेश का मिला मौका

धर्मशाला। प्रदेश के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन से वंचित हजारों युवाओं को एक मौका मिला है। सरकारी जेबीटी संस्थानों में एडमिशन से वंचित युवा अब निजी शिक्षण संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड काउंसलिंग शुरू करेगा। 25 अगस्त से 3 सितंबर तक चलने वाली काउंसलिंग में 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे।
सरकारी जिला शिक्षण संस्थाओं को छोड़कर प्रदेश भर में कुल 20 जेबीटी संस्थान हैं। इनमें कुल 1075 प्रशिक्षु एक शैक्षणिक सत्र में प्रशिक्षण ले सकते हैं। सरकारी क्षेत्र एडमिशन न मिलने की स्थिति में अभ्यर्थियों के पास इन शिक्षण संस्थानों में एडमिशन लेने का अवसर रहता है। उधर, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि निजी जेबीटी शिक्षण संस्थानों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वर्ग वार काउंसलिंग बोर्ड परिसर में होगी। प्रदेश के करीब 30 हजार से अधिक युवाओं को प्रवेश पत्र भेजे हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से भी अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Related posts