जाली हस्ताक्षर कर कटवाई भाई की बिजली

(ऊना)। बुहाणा में एक व्यक्ति ने अपने ही भाई पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी भाई ने जाली हस्ताक्षर कर अपने ही भाई के घर का बिजली मीटर कटवाने की अर्जी विद्युत बोर्ड को दे डाली, जिस पर विद्युत बोर्ड ने भी तुरंत बिजली कनेक्शन काट कर मीटर उतार लिया। पुलिस ने मामले के संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुहाणा निवासी सुहड़ू राम पुत्र रनिया राम ने अपने ही भाई गरीब दास पर आरोप लगाया है कि उसने विद्युत बोर्ड के बंगाणा स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में जाकर सुहड़ू राम के जाली हस्ताक्षर कर बिजली मीटर कटवाने की अर्जी दे दी। जिसके तुरंत बाद विद्युत बोर्ड ने भी सुहड़ू राम की बिजली काट दी। जब सुहड़ू राम ने विद्युत बोर्ड कार्यालय में जाकर मीटर काटने का कारण जानना चाहा तो बोर्ड ने उसे वह अर्जी दिखा दी, जिसमें उसी के हस्ताक्षर थे। मीटर काटने की अपील की गई थी। सुहड़ू राम ने बोर्ड के कर्मचारियों को बताया कि उन्होंने कोई अर्जी नहीं दी है और यह उनके भाई ने जाली हस्ताक्षर कर उनको अर्जी दी है। जिसको लेकर सुहड़ू राम ने बंगाणा पुलिस थाने में पहुंचकर अपने भाई गरीब दास के खिलाफ झूठे हस्ताक्षर करके उसका मीटर कटवाने को लेकर शिकायत दर्ज करवा दी है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि आरोपी गरीब दास के खिलाफ 417, 419, 420, 471 के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

Related posts