गणतंत्र दिवस पर भंगड़े से जमेगा रंग

ऊना। स्थानीय राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश के परिवहन, खाद्य-आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली इस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। डीसी संदीप कदम ने वीरवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल का मुआयना भी किया। बताया कि समारोह के दौरान आयोजित होने वाले मार्च पास्ट और परेड में जिला पुलिस, भारतीय रिजर्व बटालियन बनगढ़, होमगार्ड, एनसीसी तथा स्काउट्स एवं गाइड के कैडेट्स भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त समारोह में स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मुख्यातिथि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए चयनित व्यक्तियों को भी सम्मानित करेंगे। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व कारगिल के शहीदों के परिजनों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। मीडिया कर्मियों के लिए भी अलग से गैलरी होगी। समारोह में विभिन्न विभागों की विकासात्मक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी।
उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को इस समारोह में अपनी व अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी इस समारोह के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल की। समारोह में पहाड़ी नाटी, गिद्दा, भंगड़ा, कव्वाली, राजस्थानी नृत्य और देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां होंगी।

Related posts