जश्न के लिए चलेंगी अतिरिक्त टैक्सी और बसें

शिमला। आप राजधानी के डेढ़ सौ साल पूरा होने के जश्न मनाने की तैयारी कीजिए, घर से जाने और पहुंचने की चिंता छोड़ दीजिए। अंग्रेजों द्वारा शिमला को ग्रीष्म कालीन राजधानी बनाने के 150 साल पूरे होने के पर राजधानी में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शहर के लोग लुत्फ उठा सकेंगे। जिला प्रशासन एचआरटीसी प्रबंधन की मदद से अतिरिक्त बसें और एचआरटीसी टैक्सियां चलाएगा। शनिवार को उपायुक्त शिमला दिनेश मल्होत्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि 150 साल के जश्न के तहत गीत-संगीत, नाट्य और फिल्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों का आगाज 24 अप्रैल से गेयटी थियेटर में ‘मनोहर सिंह स्मृति नाट्य समारोह’ के साथ होगा। वर्ष भर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों में शिमला के स्थानीय लोगों और यहां भ्रमण पर आए देश विदेश के पर्यटकों को शिमला के सुनहरे और गौरवमयी अतीत की झलक देखने को मिलेगी। मनोहर सिंह स्मृति नाट्य समारोह के दौरान दर्शकों के लिए रिज मैदान और स्कैंडल प्वाइंट पर डिजीटल स्क्रीन स्थापित की जाएगी। समारोह के दौरान शिमला शहर में चलने वाली एचआरटीसी टैक्सियों का प्रस्थान समय भी बढ़ाया जाएगा और अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी

Related posts