एचपीसीए केस में सीएम से मिले अफसर

शिमला (सोनिया) एचपीसीए केस में कई अफसरों के खिलाफ केस बनाए जाने से नाराज आईएएस और एचएएस अफसर शनिवार शाम को अलग-अलग मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिले। ऊपरी शिमला दौरे के बाद शिमला पहुंचे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अफसरों को मिलने के लिए ओकओवर में समय दिया था। शाम को हुई इस मुलाकात के दौरान आईएएस और एचएएस अफसरों ने आग्रह किया कि इस केस में अफसरों ने प्रशासनिक आधार पर जो फैसले लिए हैं, उन्हें आपराधिक नजर से न देखा जाए। इससे अफसरों का मनोबल गिरेगा और आने वाले समय में कोई फैसले नहीं लेगा।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सबकी पूरी बात सुनी और आश्वस्त किया कि जिस अफसर ने कुछ नहीं किया होगा, उसे कुछ नहीं होगा। वह अफसरों की चिंताओं से अवगत हैं और किसी निर्दोष को तंग नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में गृह विभाग से भी बात करेंगे। वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार कांग्रेस चार्जशीट पर कार्रवाई को बाध्य है, क्योंकि इसकी जांच करवाने का वादा चुनाव घोषणा पत्र में किया गया था। गौरतलब है कि आईएएस अफसर दीपक सानन, अजय शर्मा और एचएएस अफसर गोपाल चंद को इस केस में मुख्य आरोपी बनाने से नाराज हैं।

Related posts