छह माह में ही उखड़ गई टारिंग

सुजानपुर (हमीरपुर)। शहर की मुख्य सड़क पर की गई टारिंग छह माह के भीतर ही उखड़ गई है। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सुजानपुर नगर पंचायत ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया है और जल्द मार्ग की हालत सुधारने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा ठेकेदार की तीन लाख रुपये की राशि जब्त कर ली जाएगी और इस राशि से सड़क का मरम्मत कार्य पूरा किया जाएगा। सड़क की खराब हालत के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सड़क की टारिंग को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं।
शहर में सीवरेज योजना के कार्य के चलते मुख्य सड़क की खुदाई की गई थी। खुदाई के चलते सड़क जगह- जगह से उखड़ गई थी। इस कारण वाहन चालकों और यात्रियों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा था। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के दौरान मुख्य सड़क की हालत सुधारने के लिए टेंडर किए गए और ठेकेदार को सड़क की टारिंग का कार्य अवार्ड हुआ। टारिंग के दौरान भी निर्माण सामग्री को लेकर सवाल खड़े हुए थे, लेकिन ठेकेदार की ओर से सड़क की लीपापोती कर दी गई जो छह माह में ही उखड़ गई है। अब नगर पंचायत ने भी संबंधित ठेकेदार को सड़क की हालत देखकर नोटिस थमा दिया है और अक्तूबर माह तक सड़क की मरम्मत करवाने के आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार ठेकेदार की करीब तीन लाख रुपये की राशि नगर पंचायत के पास है। अगर ठेकेदार सड़क की मरम्मत निर्धारित अवधि में नहीं करवाता है तो ठेकेदार की राशि जब्त कर मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में नगर पंचायत के सचिव जगपाल ठाकुर का कहना है कि ठेकेदार को नोटिस के माध्यम से अक्तूबर माह तक सड़क की मरम्मत करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Related posts