बणी में छात्र वर्ग की जिला स्तरीय खेलों का आगाज

हमीरपुर। बणी पाठशाला में लड़कों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। खेलों का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव इंद दत्त लखनपाल ने किया। इससे पहले उन्होंने रावमापा बणी में 55 लाख रुपये की लागत से बनने वाले साइंस ब्लाक की आधारशिला रखी। उन्होंने बच्चों पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। खेलों से शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है, आपसी भाईचारा, अनुशासन और एक दूसरे की सांस्कृतिक को समझने और आदान प्रदान करने का अवसर मिलता है। पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वार ग्रामीण स्तर पर खेल मैदानों का निर्माण कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को निखार कर उचित मंच प्रदान किया जा सके।
विद्यार्थी कल के भारत का भविष्य हैं। बच्चों को गुरु-शिष्य की परंपरा को कायम रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा स्कूल की चारदीवारी की मरम्मत और अतिरिक्त दो कमरों का प्राक्कलन तैयार करने के लिए अधिकारियाें को निर्देश दिए। खेल आयोजन समिति को विधायक निधि से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। रावमापा दांदडू के प्रधानाचार्य ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 12 हजार रुपये मुख्य संसदीय सचिव को सौंपे। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में जिला के छह खंडों के 710 खिलाड़ी छात्र भाग ले रहे हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वालीबाल, कुश्ती और योगा खेल स्पर्द्धाएं आयोजित की जाएंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य राजेंद्र जार, कांग्रेस सेवादल के समन्वयक सुरेंद्र अग्निहोत्री, मीडिया प्रभारी नरेश लखनपाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुदर्शन शर्मा, महासचिव कमल पठानिया, पूर्व विधायक बीडी लखनपाल, डा. रमेश डोगरा, प्रधान बलबीर सिंह, उपप्रधान विनोद कुमार, बीडीसी सदस्य सतीश बनियाल, पवन कालिया, योग राज कालिया, वीडीओ प्रकाश चंद के अतिरिक्त कार्यकारी उच्च शिक्षा उप-निदेशक राजेंद्र वर्मा, एडीपीओ सुनील कपिल के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts