चोरों ने उड़ाई केबल, टेलिफोन हुए बेकार

शाहतलाई (बिलासपुर)। जिला में केबल तार चोर गिरोह भी सक्रिय है। कई मीटर तारों पर हाथ साफ कर कर लिया है। चोर केबल तार चुरा रहे हैं। इससे सैकड़ोें टेलीफोन सेट बेकार हो गए हैं। ताजा घटनाक्रम में विकास खंड झंडूता के तहत ग्राम पंचायत जडु और कुलन्यार के जंगल में बिछाई गई करीब 500 मीटर केबल तार पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है। इससे इलाके के कई लैंडलाइन टेलीफोन सैट खामोश हो गए हैं।
दूरसंचार विभाग घुमारवीं ने इस बारे पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि भड़ोलियां कलां दूरभाष केंद्र के अंतर्गत जड्डू और कुलन्यार गांव में कबले के माध्यम से लगाए गए फोन बंद होे गए हैं। लोगों ने जब इस बारे शिकायत की तो विभाग के कर्मचारी टेलीफोन टीम करने के लिए मौके पर पहुंचे। केबल तार गायब पाकर उनके होश फाख्ता हो गए। केबल तार की कीमत लगभग 18 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक चोरों का पता नहीं चल सका है। तलाई थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दूर संचार विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts