बड़ाली के गीतों पर झूम उठा बिलासपुर

बिलासपुर। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में सूफी गायक सुखबिंद्र बड़ाली की सुरीली आवाज का खूब जादू चला। सुखबिंद्र ने पंजाबी और हिंदी नगमें छेड़ दर्शकों को झुमा दिया। दूसरी संध्या में विधायक बंबर ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डा. अजय शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया। 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष राम लाल ठाकुर, एसपी अनुपम शर्मा, एडीएम प्रदीप ठाकुर, एसडीएम एमएल मेहता भी उपस्थित रहे। दूसरी संख्या में दर्शकों की भी खासी भीड़ जुटी।
लखबिंद्र बड़ाली ने मंच संभालते ही मैं सजदा कर लेता हूं जब सामने तू आता है…से अपने कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने ‘तू माने या न मानें दिलदारा’ गीता गाकर युवा दिलों के तार झनझना दिए। ‘मायो तेरे वेखन नू’, ‘मैं ता पीणी कमली होके’, जैसे कई गीत गाकर करीब एक घंटे तक दर्शकों का मनोरंजन किया।
इससे पहले बिलासपुर के ईशा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुति से सांस्कृतिक संध्या का आगाज हुआ। करनैल राणा ने ‘चार बातां हो गइयां’ पहाड़ी तराना छेड़ शाम को सुरमई बनाने मेें कोई कसर नहीं छोड़ी। हिमाचली गायक संजीव दीक्षित ने बिलासपुरी गीत ‘चढ़ी आया पाणी दिख पुुंगरे दे सांडुए’ गीत प्रस्तुत किया। लेख राम ने भला साधु जोगिया, अच्छर सिंह परमार ने गलां मेरे प्यारा रीयां, मुनीष ने ‘चंडीगढ़ वालिए’, प्रकाश चंद ने ‘चली गई सैर, नलवाड़ी रे मेले जो’ गीत गाकर दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी।

Related posts