तीसा की दस पंचायतों में दूरभाष सेवा ठप

तीसा (चंबा)। तीसा उपमंडल की दस पंचायतों में दो हफ्ते से बीएसएनएल का सिगनल ठप है। सिगनल न होने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मंगली, टेपा, सुईंला, गुइला, लुईंडा, बोंदेडी, देहग्रां, शिव शक्ति नाला समेत अन्य पंचायतों में करीब दस दिन से सिगनल नहीं है। सिगनल न होने के कारण उपभोक्ताओं में दूरसंचार निगम के प्रति रोष है। उपभोक्ता राम सिंह, हरी चंद, मुकेश, रविंद्र, तेजू, सतीश, किरपा राम, कमलेश, चंपा, नैना, प्रिया, कविता और दीया ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन बीएसएनएल का सिगनल गुल रहता है। इस कारण वे अपने रिश्तेदारों से जरूरी बात नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि इन तमाम पंचायतों में बीएसएनएल के हजारों उपभोक्ता हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की सेवा जल्द सही न हुई तो वे दूसरी कंपनी की सिम खरीद लेंगे। उपभोक्ताओं ने जल्द से जल्द इन पंचायतों में बीएसएनएल की सेवा सुचारू करने की मांग की है। इस संबंध में बीएसएनएल के एसडीओ गुरचरण सिंह आहलुवालिया ने बताया कि निगम के शलाचा के पास लगाए गए टावर में खराबी आ गई है। इस कारणा क्षेत्र में सिगनल की समस्या पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र बीएसएनएल क ी सेवा बहाल कर दी जाएगी।

Related posts