चैलचौक में खुलेगा अभिलाषी विवि

गोहर (मंडी)। अभिलाषी ग्रुप ने मंगलवार को चैलचौक में जनता के साथ हुए जनरल हाउस में ऐलान किया है कि संस्थान विश्वविद्यालय चैलचौक में ही खोलेगा। संस्थान के चेयरमैन डा. आरके अभिलाषी ने अटकलों को विराम देते हुए जनरल हाउस में आए सैकड़ों लोगों के समक्ष क्षेत्र में यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की। बैठक में चैलचौक, चच्योट, मौवीसेरी, गोहर, बाल्हड़ी, नौण, शाला, तुना, जाच्छ, छम्यार, शिल्हणु और बासा समेत आसपास की पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
अभिलाषी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरके अभिलाषी ने बैठक में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अभिलाषी ग्रुप को मंजूरी देकर मंडी का ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल के लोगों को गदगद किया है। जनता से अपील की है कि क्षेत्र के लोग और युवा अनुशासन बनाने में अभिलाषी ग्रुप का सहयोग करें। इस मौके पर आरके अभिलाषी ने ऐलान किया कि अप्रैल से चैलचौक में शुरू हो रहे बोर्डिंग स्कूल में स्थानीय लोगों के बच्चों के लिए दस हजार रुपये दाखिला फीस और एक हजार रुपये प्रति माह फीस ली जाएगी। कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले प्रदेश के छात्रों को 25 प्रतिशत और स्थानीय बच्चों को दस प्रतिशत कोटे के हिसाब से दाखिला मिलेगा। आरके अभिलाषी ने कहा कि विवि खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। अभिलाषी शिक्षा संस्थान में देश के 12 राज्यों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आचार संहिता के बाद बाबा निरंकारी और मुख्यमंत्री से विवि का उद्घाटन करवाएंगे। चैलचौक में यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा का बैठक में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, सामाजिक संगठनों और लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर एमडी अभिलाषी ग्रुप डॉ. ललित अभिलाषी, डायरेक्टर डॉ. चंचल शर्मा, प्रिंसिपल चैल पब्लिक स्कूल जीवन पाल, चेयरमैन हाइट शाहपुर कांगड़ा नरेंद्र राणा, धर्म सिंह ठाकुर, शेर सिंह ठाकुर, गिरधारी लाल, व्यापार मंडल प्रधान नरेंद्र शर्मा, चच्योट प्रधान दीपा कुमारी, भवन गुप्ता और महेंद्र पुरी समेत अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

Related posts