चीन में 20,000 नकली किताबें जब्त

बीजिंग: चीन के हेनान प्रांत में एक प्रकाशक के यहां मारे गए छापे में अधिकारियों ने 20,000 नकली किताबें जब्त कीं। सोमवार को चीन में प्रकाशकों पर निगरानी रखने वाली संस्था ने इसका खुलासा किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पिछले वर्ष नवंबर में इससे संबंधित एक पत्र मिलने के बाद अश्लील एवं गैरकानूनी साहित्य निरोधक राष्ट्रीय कार्यालय (एनओएपीआईपी) ने राज्य में संबंधित अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी थी।

इसके बाद झाउकोउ शहर में संबंधित अधिकारियों ने लोंगटू प्रिंटिंग कंपनी पर छापा मारकर नकली किताबें अपने कब्जे में ले ली। अधिकांश किताबें वाहन चालक परीक्षा की गाईड बुक्स हैं। एक वक्तव्य के अनुसार वर्ष 2012 में चीन में 4.5 करोड़ नकली पुस्तकें जब्त की गईं, तथा इससे संबंधित 15,000 से अधिक मामले निबटाए गए।

Related posts