पाकिस्तान में आतंकी हमले के खिलाफ शिया समुदाय का प्रदर्शन खत्म

कराची: पाकिस्तान के क्वेटा शहरों में हुए आतंकी हमलों के खिलाफ शिया समुदाय के लोगों का प्रदर्शन खत्म हो गया। प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे।

मजलिस-ए-वहदत मुस्लिमीन के उप प्रमुख अल्लामा अमीर शहीदी ने क्वेटा में विरोध प्रदर्शन खत्म करने का एलान किया है। सूचना मंत्री कमर जमां कायरा के नेतृत्व वाले संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के बाद विरोध प्रदर्शन खत्म करने का फैसला हुआ।

शहीदी ने कहा, ‘‘मैं अपने दोस्तों से अपील करता हूं कि वे शांतिपूर्वक चले जाएं। खुदा न करे, अगर ऐसी त्रासदी दोबारा होती है तो हम राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेंगे।’’ शिया नेताओं का कहना है कि वे इसी शाम से शवों को दफनाना शुरू कर देंगे।

शिया राजनीतिक दलों और छात्र संगठनों ने 16 फरवरी को हुए हमले की भत्र्सना के लिए देश भर में विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया था। क्वेटा में 16 फरवरी को हुए बम हमले में 89 लोग मारे गए जबकि करीब 200 अन्य घायल हो गए थे। इस हमले के करीब एक महीने पहले 10 जनवरी को क्वेटा में दोहरे फिदायिन बम धमाकों में 92 शिया मारे गए थे ।

Related posts