अमेरिका ने जारी की अपने नागरिकों को आतंकी खतरे की चेतावनी

वाशिंगटन : अमेरिका ने अपने नागरिकों को दक्षिण एशिया समेत दुनिया भर में यात्रा के दौरान सावधान रहने की चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दक्षिण एशिया में अलकायदा, तालिबान और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठन उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कल एक बयान में कहा,‘अमेरिकी नागरिकों को उच्च स्तरीय चौकसी बनाए रखने और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए याद दिलाया जाता है।’हाल ही में मिली सूचना के अनुसार अलकायदा और उसके सहयोगी संगठन व अन्य आतंकी संगठन यूरोप, एशिया, अफ्रीका और मध्यपूर्व समेत कई क्षेत्रों में अमेरिकी हितों के खिलाफ आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन हमलों में आत्मघाती अभियान, हत्याएं, अपहरण, वाहन अपहरण और बम विस्फोट आदि तरीके अपनाए जा सकते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि कट्टरपंथी सरकारी और निजी दोनों हितों को अपना निशाना बना सकते हैं और इसके लिए वे पारंपरिक और गैरपारंपरिक दोनों किस्म के हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related posts