बाहरा विश्वविधालय के कुलपति को केन्द्रीय मंत्री के हाथो से मिला प्रतिष्ठित आवार्ड

शिमला (वीरेन्द्र खागटा) बाहरा विश्वविधालय निरन्तर शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है ! हाल ही में इस विश्वविधालय का कैम्ब्रिज विश्वविधालय (यू0 के0) के साथ एक एम0 ओ0 यू0 साइन हुआ है ! कैम्ब्रिज विश्वविधालय ने बाहरा विश्वविधालय की शिक्षा गुणवता को देखते हुए एम 0 ओ0 यू0 साइन किया है ! जिसके तहत छात्रो को सॉफ्ट स्किल्स व इंग्लिश असेसमेंट प्रोग्राम पर शिक्षा दी जाएगी ! जिसे सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले छात्रो को ग्लोबल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा ! जिसे छात्र दुनिया के किसी भी देश में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकता है ! बाहरा विश्वविधालय के अथक प्रयासों के कारण उधोग जगत की बड़ी कम्पनिया विश्वविधालय में आ कर छात्रो को बताती है कि आज के युग में डिग्री के साथ -साथ किस प्रकार के अतिरिक्त प्रशिक्षण की आवश्कता है जिसे प्राप्त कर आप नौकरी नहीं, नौकरी आप को ढुंडती है ! साथ ही कम्पनीया बाहरा विश्वविधालय के छात्रो के लिए कैम्पस प्लेसमेंट भी आयोजित करती है ! इस प्रकार विश्वविधालय व उधोग जगत के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए कोन्सटिटुयूशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में 11 सदस्सीय ज्यूरी की बैठक हुई जिसमे बाहरा विश्वविधालय को श्रेष्ठ घोषित करके बाहरा विश्वविधालय के कुलपति गुरविन्दर सिंह बाहरा को “NATIONAL EDUPRENUER AWARD 2013” से सम्मानित किया गया है ! यह प्रतिष्ठित पुरस्कार एक समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री शशी थरूर द्वारा प्रदान किया गया है ! बाहरा विश्वविधालय की पीआरओ रितु शाह ने बताया की पंजाब प्रांत में भी बाहरा के अनेको शिक्षा संस्थान है ! जहा छात्र गुणवतायुक्त शिक्षा ग्रहण करके राष्ट्र निर्माण में आपना योगदान दे रहे है !

Related posts