चीन में उफनती नदी का तटबंध टूटा, 7000 लोगों को हटाया गया

बीजिंग: उत्तर-पूर्व चीन में उफनती हीलोंग नदी पर बने तटबंध का एक हिस्सा पानी के दबाव के कारण आज टूट गया, जिसके चलते अधिकारियों को वहां से 7,000 से अधिक लोगों को हटाना पड़ा।

सरकार समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, यह घटना हीलोंगजियांग प्रांत में स्थित लोउबी काउंटी के चाइबाउतुन में आज सुबह घटी। इसमें बताया गया है कि नदी के तटबंध में 20 मीटर चौड़ी दरार पडऩे के बाद आस पास के इलाकों में रह रहे 7,000 से अधिक लोगों और 70 से अधिक बचाव कर्मियों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया।

प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने कहा कि नदी के जलस्तर में इजाफे की आशंका से आसपास के 140 गांवों पर खतरा बना हुआ है, जिसके मद्देनजर स्थानीय प्रशासन करीब 73,000 लोगों को वहां से स्थानांतरित करने की सोच रही है।

Related posts