चिंतपूर्णी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

भरवाईं (ऊना)। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में रविवार के दिन श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने मंदिर के कपाट रात 2 बजे ही खोल दिए थे। मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान का कहना है कि गर्मी के मौसम देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ठंडे पानी की छबीलें लगाई गई थीं। व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए थे। रविवार के दिन श्रद्धालुओं के जत्थे झंडे लेकर माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर की ओर जाते दिखे। देखते ही देखते श्रद्धालुओं की संख्या इतनी बढ़ गई की तीन से चार घंटे उन्हें लाइनों में लगकर दर्शन का इंतजार करना पड़ गया। हालांकि, रविवार को तेज धूप भी खिली रही, लेकिन माता के दर्शनों को उमड़े मां के भक्त गर्मी को भूल कर माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान ने रविवार को लगभग 28 हजार श्रद्धालुओं के चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचने की पुष्टि की है।

Related posts