चालक की पिटाई के बाद टैक्सी उड़ाई

ऊना। पड़ोसी सूबे पंजाब के आनंदपुर साहिब में शातिरों ने ऊना के टैक्सी चालक को पीट कर गाड़ी से नीचे फेंक दिया और वाहन लेकर फरार हो गए। कुछ माह पहले भी आनंदपुर साहिब में एक गाड़ी चालक के साथ ऐसा बर्ताव कर गाड़ी उड़ाई गई थी। लेकिन, इस ताजा वारदात के बाद टैक्सी मालिकों और चालकों में खौफ देखा जा रहा है। उड़ाई गई टैक्सी को शातिरों ने ऊना से किराये पर लिया था। मामले के संदर्भ में पीड़ित पक्ष के साथ पंजाब पुलिस के नकारात्मक रवैये के कारण टैक्सी यूनियन में खासा रोष व्याप्त है। सोमवार को टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने मामले को लेकर एसपी सुमेधा द्विवेदी के दरबार में दस्तक दी और उन्हें इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई।
जानकारी के मुताबिक 22 नवंबर की शाम तीन अज्ञात लोगों ने ऊना से टैक्सी नंबर एचपी 01एच 0249 को आनंदपुर साहिब तक 800 रुपये में हायर किया। लेकिन, आनंदपुर साहिब से तीन किलोमीटर दूरी पर सुनसान जगह टैक्सी में बैठे तीनों व्यक्तियों ने चालक के साथ मारपीट करना आरंभ कर दिया। इसी दौरान उन्होंने चालक को गाड़ी से नीचे फेंक दिया और खुद गाड़ी लेकर फरार हो गए। ऊना स्थित प्री पेड टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, गाड़ी के मालिक बलराम कुमार, गुरविंद्र सिंह और मनोज कुमार ने बताया कि इसके बाद उन्होंने थाना आनंदपुर साहिब में एफआईआर लिखवाने का भी प्रयास किया, पुलिस ने उनकी एफआईआर लिखने से मना कर दिया और कहा गया कि जहां से गाड़ी किराये पर ली गई थी, वहीं एफआईआर दर्ज करवाएं। उन्हाेंने कहा कि आनंदपुर साहिब पुलिस ने कोरे कागज पर उनकी रपट लिख ली, जबकि उन्हें एफआईआर की कापी नहीं दी गई। उधर, एसपी सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि इस संदर्भ में पंजाब पुलिस के अधिकारियों से बात कर मसले को उठाया जाएगा। जिससे मामले की छानबीन शुरू हो सके।

Related posts

Leave a Comment