चार टिप्पर और एक जेसीबी जब्त

संतोषगढ़ (ऊना)। संतोषगढ़ में पुलिस ने अवैध खनन के बड़े प्रयास को विफल कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने चार टिप्पर और एक जेसीबी को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि खनन के लिए लाई गई सभी गाड़ियां पंजाब की हैं। जिनके कोई दस्तावेज भी नहीं मिल पाए हैं। उधर, सभी गाड़ियों के चालक पुलिस के घेरा डालते ही गाड़ियों को छोड़कर भाग निकले। जिन्हें चार घंटे की जद्दोजहद के बाद पकड़ा जा सका। संतोषगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह और हरोली थाना के संजीव कुमार पर आधारित टीम को शनिवार देर रात अवैध खनन की सूचना मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने सभी वाहनों को मौके पर पकड़ लिया। पुलिस को देखते ही चारों टिप्परों और एक जेसीबी का चालक मौके से फरार हो गए। जिन्हें लगभग चार घंटे बाद पकड़ा जा सका। पकड़े गए टिप्परों में से 3 रेत से भरे हुए थे, जबकि एक खाली था। इस दौरान एक जेसीबी भी पकड़ी गई है। चालक किसी भी वाहन के दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश करने में नाकाम रहे। डीएसपी हेडक्वार्टर सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि पुलिस अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए कृतसंकल्प है। किसी को भी नियमों से खिलवाड़ की छूट नहीं दी जाएगी।

Related posts