चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्कूल से मिला गायब

नाहन (सिरमौर)। कोरग स्कूल में प्रधानाचार्य के बाद स्कूल के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को स्कूल में अनुपस्थित रहने पर विभाग ने फटकार लगाई है। शनिवार को बोगधार स्कूल का निरीक्षण करने से पूर्व कोरग वरिष्ठ स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी अनुपस्थित पाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहां कोरग स्कूल के प्रधानाचार्य को जिला कार्यालय में तलब किया गया है। वहीं उक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के मामले को लेकर भी जिला के उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने रिपोर्ट बनाकर तैयार की है।
उधर, जिला के उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि स्कूलों में विभागीय तथा सरकारी नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त दोनों कर्मचारियों के खिलाफ जिला शिक्षा विभाग अपने ढंग से कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि बोगधार स्कूल में निरीक्षण के दौरान काम काज संतोष जनक पाया गया।

Related posts